भले मयस्सर हो नहीं लवण-लाकड़ी-तेल
फिर भी कॉमनवेल्थ को दिल्लीवासी झेल
दिल्लीवासी झेल, खेल का खोटा सिक्का
उदर पूर्ति में फेल मगर मस्तक पर टिक्का
दिव्यदृष्टि नित धार गुलामी-छवि उर अंतर
लवण-लाकड़ी-तेल भले हो नहीं मयस्सर
शनिवार, 11 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यह मैं हूं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें