घर लौटा स्लमडॉग का तारा यंग जमाल
उसे पिता ने पीटकर लाल कर दिए गाल
लाल कर दिए गाल , पुत्र की हुई धुनाई
किंतु न उसका दर्द किसी को पड़ा सुनाई
दिव्यदृष्टि जो दुनिया में कहलाए हीरो
उसे बाप ने बना दिया झुग्गी में जीरो
शनिवार, 28 फ़रवरी 2009
मेजबान ने इस कदर मारी उनको मार
मेजबान ने इस कदर मारी उनको मार
गए दूसरा मैच भी धोनी साहब हार
धोनी साहब हार, फिरें बेजार रुआंसे
फेल हुई हर चाल पड़े उल्टे सब पांसे
दिव्यदृष्टि हो गई सत्य सौरव की बानी
अत: नई रणनीति उन्हें होगी अपनानी
गए दूसरा मैच भी धोनी साहब हार
धोनी साहब हार, फिरें बेजार रुआंसे
फेल हुई हर चाल पड़े उल्टे सब पांसे
दिव्यदृष्टि हो गई सत्य सौरव की बानी
अत: नई रणनीति उन्हें होगी अपनानी
बुधवार, 25 फ़रवरी 2009
बेशर्म साजिशों को जो सहेज रहे हैं
बेशर्म साजिशों को जो सहेज रहे हैं
अतिवादियों को दे वही दहेज रहे हैं
जितने मिले सबूत जराये से मुख्तलिफ,
नफरत से पड़ोसी की वो लबरेज रहे हैं
बाजाब्ता हथियारबंद ट्रेण्ड जंगजू,
नित पाक आर्मी के लोग भेज रहे हैं
उनका यकीन दिव्यदृष्टि किस तरह करे,
जो झूठ बोलने में बहुत तेज रहे हैं।
अतिवादियों को दे वही दहेज रहे हैं
जितने मिले सबूत जराये से मुख्तलिफ,
नफरत से पड़ोसी की वो लबरेज रहे हैं
बाजाब्ता हथियारबंद ट्रेण्ड जंगजू,
नित पाक आर्मी के लोग भेज रहे हैं
उनका यकीन दिव्यदृष्टि किस तरह करे,
जो झूठ बोलने में बहुत तेज रहे हैं।
मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009
मिलिनेअर के प्रति बढ़ा दुनिया में अनुराग
आठ ऑस्कर ऐंठ कर सफल हुई स्लमडॉग
मिलिनेअर के प्रति बढ़ा दुनिया में अनुराग
दुनिया में अनुराग, चला रहमानी जादू
जय हो-जय हो कहते दर्शक देते दादू
दिव्यदृष्टि एकत्र हुआ मस्ती का सामां
देखेंगे इसलिए उसे जाकर ओबामा
मिलिनेअर के प्रति बढ़ा दुनिया में अनुराग
दुनिया में अनुराग, चला रहमानी जादू
जय हो-जय हो कहते दर्शक देते दादू
दिव्यदृष्टि एकत्र हुआ मस्ती का सामां
देखेंगे इसलिए उसे जाकर ओबामा
रविवार, 22 फ़रवरी 2009
आठ ऑस्कर झटक कर लोग रहे हैं झूम
लॉस एंजिलिस में रही मिलिनेअर की धूम
आठ ऑस्कर झटक कर लोग रहे हैं झूम
लोग रहे हैं झूम, खुशी से 'जय हो' गाएं
गीतकार गुलजार बेस्ट शायर कहलाएं
दिव्यदृष्टि रहमान रहे उम्दा म्युजीशन
दो-दो मिले अवार्ड बढ़ी जग में पोजीशन
आठ ऑस्कर झटक कर लोग रहे हैं झूम
लोग रहे हैं झूम, खुशी से 'जय हो' गाएं
गीतकार गुलजार बेस्ट शायर कहलाएं
दिव्यदृष्टि रहमान रहे उम्दा म्युजीशन
दो-दो मिले अवार्ड बढ़ी जग में पोजीशन
देख छिछोरी हरकतें हुए सोम दा रुष्ट
देख छिछोरी हरकतें हुए सोम दा रुष्ट
शोर मचाऊ सांसद लगते उनके दुष्ट
लगते उनको दुष्ट कड़ी फटकार लगाई
पब्लिक का पैसा मत व्यर्थ गंवाओ भाई
दिव्यदृष्टि जो जाम करे संसद का चक्का
उसे हराए जनता मारे जमकर धक्का
शोर मचाऊ सांसद लगते उनके दुष्ट
लगते उनको दुष्ट कड़ी फटकार लगाई
पब्लिक का पैसा मत व्यर्थ गंवाओ भाई
दिव्यदृष्टि जो जाम करे संसद का चक्का
उसे हराए जनता मारे जमकर धक्का
फिर भी शरद पवार की चले सजाने सेज
मनमोहन से है नहीं उन्हें तनिक परहेज
फिर भी शरद पवार की चले सजाने सेज
चले सजाने सेज अगर पाएं परधानी
सपा समर्थन करे अमर की साफ बयानी
दिव्यदृष्टि जोकर को तो है नाच दिखाना
जो दे हलवा-पुड़ी उसका साथ निभाना
फिर भी शरद पवार की चले सजाने सेज
चले सजाने सेज अगर पाएं परधानी
सपा समर्थन करे अमर की साफ बयानी
दिव्यदृष्टि जोकर को तो है नाच दिखाना
जो दे हलवा-पुड़ी उसका साथ निभाना
शनिवार, 14 फ़रवरी 2009
भारत को इस करतब से भगवान बचाए
बालक तेरह साल का बना ब्रिटन में बाप
वैलंटाइंस दिवस पर छोड़ी अद्भुत छाप
छोड़ी अद्भुत छाप, पाप कर चोरी-चोरी
पढ़ने की वय में ममी बन गई किशोरी
टीन एज में दिव्यदृष्टि बच्चा हो जाए
भारत को इस करतब से भगवान बचाए
वैलंटाइंस दिवस पर छोड़ी अद्भुत छाप
छोड़ी अद्भुत छाप, पाप कर चोरी-चोरी
पढ़ने की वय में ममी बन गई किशोरी
टीन एज में दिव्यदृष्टि बच्चा हो जाए
भारत को इस करतब से भगवान बचाए
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009
हाथी को जो कर सके चीते में तब्दील
हाथी को जो कर सके चीते में तब्दील
वही मवेशी डॉक्टर करे रेल को डील
करे रेल को डील, चाल में तेजी लाए
हमें ब्लैक में आरक्षण तत्काल दिलाए
दिव्यदृष्टि सरकार कमाई करती काली
जेब यात्री की बेशक हो जाए खाली
चली पार्लामेंट में चटक चुनावी रेल
राहत की गठरी लिए आई लालू मेल
आई लालू मेल, खेल यादव का जारी
बुलट ट्रेन पटना ले जाने की तैयारी
दिव्यदृष्टि सारे गरीब रथ पर चढ़ जाएं
रहें स्वयं पिछड़े पर नेताजी बढ़ जाएं
वही मवेशी डॉक्टर करे रेल को डील
करे रेल को डील, चाल में तेजी लाए
हमें ब्लैक में आरक्षण तत्काल दिलाए
दिव्यदृष्टि सरकार कमाई करती काली
जेब यात्री की बेशक हो जाए खाली
चली पार्लामेंट में चटक चुनावी रेल
राहत की गठरी लिए आई लालू मेल
आई लालू मेल, खेल यादव का जारी
बुलट ट्रेन पटना ले जाने की तैयारी
दिव्यदृष्टि सारे गरीब रथ पर चढ़ जाएं
रहें स्वयं पिछड़े पर नेताजी बढ़ जाएं
बुधवार, 11 फ़रवरी 2009
कोलंबो में कर दिया लंका का निपटान
बने आखिरी वक्त में खतरनाक तूफान
कोलंबो में कर दिया लंका का निपटान
लंका का निपटान, पठानी पारी खेली
मार करारी सिंहलियों की टोली झेली
दिव्यदृष्टि लग गई पार धोनी की नैया
यादगार करतब दिखलाए दोनों भैया
मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009
यह नौटंकी कुछ समझ न आई
संकट में जिसने दिया कांग्रेस का साथ
उस पर कैसे डाल दे सीबीआई हाथ
सीबीआई हाथ, माथ बेशक झुक जाए
मगर दूध का धुला मुलायम को बतलाए
दिव्यदृष्टि यह नौटंकी कुछ समझ न आई
अत: अदालत ने जमकर फटकार लगाई।
उस पर कैसे डाल दे सीबीआई हाथ
सीबीआई हाथ, माथ बेशक झुक जाए
मगर दूध का धुला मुलायम को बतलाए
दिव्यदृष्टि यह नौटंकी कुछ समझ न आई
अत: अदालत ने जमकर फटकार लगाई।
करने लगे अनिष्ट, मान-मर्यादा तजकर
लेकर बैनर-पोस्टर विस में हुए प्रविष्ट
तोड़फोड़ से सदन में करने लगे अनिष्ट
करने लगे अनिष्ट, मान-मर्यादा तजकर
राज्यपाल पर फेंकें माइक, गोले डटकर
दिव्यदृष्टि हों जहां विधायक ऐसे पाजी
लोकलाज को त्याग वहां हो ढेलेबाजी
तोड़फोड़ से सदन में करने लगे अनिष्ट
करने लगे अनिष्ट, मान-मर्यादा तजकर
राज्यपाल पर फेंकें माइक, गोले डटकर
दिव्यदृष्टि हों जहां विधायक ऐसे पाजी
लोकलाज को त्याग वहां हो ढेलेबाजी
सोमवार, 9 फ़रवरी 2009
अपने मिस्टर कूल को मिली छोकरी नर्म
खबर आ रही आजकल काफी गर्मागर्म
अपने मिस्टर कूल को मिली छोकरी नर्म
मिली छोकरी नर्म, टर्म सुन्दर सुखदायी
स्वयं 'साक्षी' ने जग को यह बात बताई
दिव्यदृष्टि इसलिए न कतई देर लगाओ
शहनाई कब बजे फटाफट हमें बताओ।
अपने मिस्टर कूल को मिली छोकरी नर्म
मिली छोकरी नर्म, टर्म सुन्दर सुखदायी
स्वयं 'साक्षी' ने जग को यह बात बताई
दिव्यदृष्टि इसलिए न कतई देर लगाओ
शहनाई कब बजे फटाफट हमें बताओ।
शनिवार, 7 फ़रवरी 2009
माया मैडम मगर मजे से मौज मनाएं
मुखिया से कल्याण का अमर कराए मेल
यूपी में चलने लगा जोड़तोड़ का खेल
जोड़तोड़ का खेल, सियासी हल्लागुल्ला
उधर हो रहे रुष्ट मुलायम से कठमुल्ला
सपा-भाजपा दिव्यदृष्टि नुकसान उठाएं
माया मैडम मगर मजे से मौज मनाएं
गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009
क्रिकेट में पा रहे प्लेयर मोटे दाम
मचा हुआ है देश में मंदी का कोहराम
किन्तु क्रिकेट में पा रहे प्लेयर मोटे दाम
प्लेयर मोटे दाम, विदेशी सभी खिलाड़ी
लाखों डालर की पाएंगे उच्च दिहाड़ी
दिव्यदृष्टि इसलिए छोड़ मंदी का रोना
किसी टीम में तू भी हथिया कोई कोना
त्वचा बदल देने का नुस्खा भेजो सारे
बेच रही जो कम्पनी गोरेपन की क्रीम
सेहत मंत्री जल्द ही तोड़ें उसका ड्रीम
तोड़ें उसका ड्रीम, पूछकर प्रश्न करारे
त्वचा बदल देने का नुस्खा भेजो सारे
दिव्यदृष्टि यदि प्रूफ नहीं दे पाए पक्का
रामदास हो कुपित बैन का मारें छक्का
सेहत मंत्री जल्द ही तोड़ें उसका ड्रीम
तोड़ें उसका ड्रीम, पूछकर प्रश्न करारे
त्वचा बदल देने का नुस्खा भेजो सारे
दिव्यदृष्टि यदि प्रूफ नहीं दे पाए पक्का
रामदास हो कुपित बैन का मारें छक्का
मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009
धोनी का डंका बजा मिली तीसरी जीत
धोनी का डंका बजा मिली तीसरी जीत
माहेला के शेर सब दीख रहे भयभीत
दीख रहे भयभीत, मार मंडिस ने खाई
महारूफ मुरली कुलशेखर सहे पिटाई
दिव्यदृष्टि युवराज जलाए उनकी लंका
मिली तीसरी जीत बजा धोनी का डंका
माहेला के शेर सब दीख रहे भयभीत
दीख रहे भयभीत, मार मंडिस ने खाई
महारूफ मुरली कुलशेखर सहे पिटाई
दिव्यदृष्टि युवराज जलाए उनकी लंका
मिली तीसरी जीत बजा धोनी का डंका
चुम्बन ले मैरिड कपल बड़े शौक से खूब
चुम्बन ले मैरिड कपल बड़े शौक से खूब
इंटरवेंशन पुलिस की नहीं कहीं मतलूब
नहीं कहीं मतलूब, अदालत मारे कोड़े
हों आलिंगनबद्ध मगर मर्यादित जोड़े
दिव्यदृष्टि हों नए मियां-बीवी यदि राजी
वर्दी वाला बने वहां क्यों नाहक काजी
इंटरवेंशन पुलिस की नहीं कहीं मतलूब
नहीं कहीं मतलूब, अदालत मारे कोड़े
हों आलिंगनबद्ध मगर मर्यादित जोड़े
दिव्यदृष्टि हों नए मियां-बीवी यदि राजी
वर्दी वाला बने वहां क्यों नाहक काजी
बिलावजह मत करें चावला की बदनामी
जिसे लगाया काम पर करके सोच-विचार
उसे हटा सकती नहीं किसी तरह सरकार
किसी तरह सरकार, सुनें गोपाला स्वामी
बिलावजह मत करें चावला की बदनामी
दिव्यदृष्टि मिल गया हंस का स्नेहिल साया
करके सोच-विचार काम पर जिसे लगाया
उसे हटा सकती नहीं किसी तरह सरकार
किसी तरह सरकार, सुनें गोपाला स्वामी
बिलावजह मत करें चावला की बदनामी
दिव्यदृष्टि मिल गया हंस का स्नेहिल साया
करके सोच-विचार काम पर जिसे लगाया
रविवार, 1 फ़रवरी 2009
जोड़-तोड़ कर मंत्री बन जा फौरन भाई
पूछ न चिरकुटलाल तू मंत्री की सम्पत्ति
पीएमओ इस प्रश्न पर करे घोर आपत्ति
करे घोर आपत्ति, मिनिस्टर बेशक लूटें
फिर भी उनकी बंद गांठ के पेंच न छूटें
दिव्यदृष्टि यदि करना चाहे भ्रष्ट कमाई
जोड़-तोड़ कर मंत्री बन जा फौरन भाई
पीएमओ इस प्रश्न पर करे घोर आपत्ति
करे घोर आपत्ति, मिनिस्टर बेशक लूटें
फिर भी उनकी बंद गांठ के पेंच न छूटें
दिव्यदृष्टि यदि करना चाहे भ्रष्ट कमाई
जोड़-तोड़ कर मंत्री बन जा फौरन भाई
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
यह मैं हूं

ब्लॉग आर्काइव
-
▼
2009
(292)
-
▼
फ़रवरी
(20)
- उसे बाप ने बना दिया झुग्गी में जीरो
- मेजबान ने इस कदर मारी उनको मार
- बेशर्म साजिशों को जो सहेज रहे हैं
- मिलिनेअर के प्रति बढ़ा दुनिया में अनुराग
- आठ ऑस्कर झटक कर लोग रहे हैं झूम
- देख छिछोरी हरकतें हुए सोम दा रुष्ट
- फिर भी शरद पवार की चले सजाने सेज
- भारत को इस करतब से भगवान बचाए
- हाथी को जो कर सके चीते में तब्दील
- कोलंबो में कर दिया लंका का निपटान
- यह नौटंकी कुछ समझ न आई
- करने लगे अनिष्ट, मान-मर्यादा तजकर
- अपने मिस्टर कूल को मिली छोकरी नर्म
- माया मैडम मगर मजे से मौज मनाएं
- क्रिकेट में पा रहे प्लेयर मोटे दाम
- त्वचा बदल देने का नुस्खा भेजो सारे
- धोनी का डंका बजा मिली तीसरी जीत
- चुम्बन ले मैरिड कपल बड़े शौक से खूब
- बिलावजह मत करें चावला की बदनामी
- जोड़-तोड़ कर मंत्री बन जा फौरन भाई
-
▼
फ़रवरी
(20)