गुरुवार, 15 जनवरी 2009

रेप मामलों के लिए बने सख्त कानून

रेप मामलों के लिए बने सख्त कानून
बचे नहीं रेपिस्ट फिर कोई अफलातून
कोई अफलातून कुड़ी को हाथ लगाए
तुरत सलाखों के पीछे वह भेजा जाए
दिव्यदृष्टि यदि करे दुबारा हरकत टोली
करो कोरिया भांति नपुंसक देकर गोली

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

sahi kaha sir aapne...

समयचक्र ने कहा…

रेप मामलों में सख्त कानून बनाने की बाते की जाती है पर ढाक के पात ही है .रेप करेने वाले और रेप करवाने वाले दोनों किस्म के लोग पैदा हो गए है रेप बढ़ते ही जा रहे है . पहले यह सोचा जाना चाहिए कि रेप बढ़ क्यो रहे है फ़िर उसके बाद उन मुद्दों पे विचार कर सर्वसम्मति से कानून बनाये जाने चाहिए और इस दिशा में समाज को जागरुक करने के लिए कार्य योजना बनाई जानी चाहिए . भारतीय समाज में यौन श्किक्षा देने कि कोई जरुरत नही है इससे रेप और बढ़ रहे है .

Powered By Blogger

यह मैं हूं

यह मैं हूं

ब्लॉग आर्काइव