गुरुवार, 25 सितंबर 2008

हे बेटा अमिताभ कर्म करना तुम अच्छन

लीक-लीक गाड़ी चले लीकहिं चलें कपूत
लीक बिना तीनहिं चलें शायर , सिंह , सपूत
शायर , सिंह , सपूत , कह गए बाबा बच्चन
हे बेटा अमिताभ कर्म करना तुम अच्छन
दिव्यदृष्टि प्यारे जब तक संघर्ष करोगे
तब तक अगली पीढ़ी में आदर्श भरोगे

2 टिप्‍पणियां:

मोहन वशिष्‍ठ ने कहा…

लीक-लीक गाड़ी चले लीकहिं चलें कपूत
लीक बिना तीनहिं चलें शायर , सिंह , सपूत
शायर , सिंह , सपूत , कह गए बाबा बच्चन
हे बेटा अमिताभ कर्म करना तुम अच्छन

वाह जी वाह सुंदर रचना शब्‍दों को बडे सहज तरीके से पिरोया है आपने बधाई हो

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

ati sundar

Powered By Blogger

यह मैं हूं

यह मैं हूं

ब्लॉग आर्काइव